बलिया में रफ्तार की मार : युवती की मौत, युवक रेफर
बलिया। गड़वार-नगरा मार्ग के बलेसरा डेंजर जोन पुलिया के समीप तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में युवती समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नरही थाना क्षेत्र के कैथवली निवासी सुजीत राम (22) पुत्र संजय राम व नरही निवासी ज्योति चौरसिया (19) पुत्री हरेराम चौरसिया बाइक से गडवार के तरफ से नगरा की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार होने की वजह से बलेसरा डेंजर जोन पुलिया मोड पर बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। इससे सुजीत राम व ज्योति चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments