बलिया DM ने यूं देखी बहाव की स्थिति
On



बलिया। शहर में जलजमाव की समस्या को हरसम्भव कम करने के लिए जिलाधिकारी एसपी शाही स्वयं लगे हुए है। उन्होंने नगरपालिका को साफ निर्देश दिए हैं कि कहीं भी नाला जाम की समस्या नहीं रहे। नालों का बहाव सही रहेगा तो काफी हद तक जलजमाव की समस्या को कम किया जा सकेगा।
गुरूवार को जिलाधिकारी शहर में निकलकर नालों के बहाव की स्थिति देखी। कुंवर सिंह चौराहे पर उन्होंने नाले में बांस डालकर उसकी गहराई मापी। रस्सी के सहारे ईंट के टुकड़े डालकर उसके बहाव को भी जांचा। वहां नाला सुगम तरीके से बह रहा था। इसके बाद जिलाधिकारी तिखमपुर, मण्डी में जलजमाव की समस्या देखने के बाद कटहल नाला की तरफ गए। भ्रमण के दौरान उन्होंने कालोनियों में भी भ्रमण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या को कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी है।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 06:08:15
मेष आज अपना हर काम सावधानी से करना होगा। आपके ऊपर आज आलस्य भी हावी रहेगा जिससे आपकी कई योजनाएं...
Comments