बलिया : पलटा ट्रक... लोगों ने बचाई ड्राइवर की जान

बलिया : पलटा ट्रक... लोगों ने बचाई ड्राइवर की जान


मनियर, बलिया। विकास खंड मनियर की ग्राम पंचायत मानिकपुर व कन्या पूर्व प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के सामने रविवार को बोल्डर लेकर जा रहा ट्रक खाई में पलट गया। टीएस बंधे पर जा रहा ट्रक पलटने के पीछे कारण रहा कि एक तो बंधा, दूसरे में बंधे पर बगल में कोटे की दुकान आवंटन के लिए आई पीएससी वैन का खड़ा होना था। ड्राइवर पतली सड़क पर बोल्डर लदे ट्रक को लेकर जा रहा था कि संतुलन बिगड़ने के कारण वह खाई में पलट गया। संजोग अच्छा रहा कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला जो सुरक्षित था।


वीरेन्द्र सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments