ददरी मेला स्थगन और शिक्षक निर्वाचन पर सपा ने बनाई रणनीति

ददरी मेला स्थगन और शिक्षक निर्वाचन पर सपा ने बनाई रणनीति


बलिया। समाजवादी पार्टी के जनपदीय इकाई की मासिक बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर हुई। इसमें वराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव पर चर्चा किया गया। साथ ही जनपद के सुप्रसिद्ध ददरी मेला को स्थगित किये जाने के निर्णय की समाजवादियों ने निन्दा की। कहा कि यह मेला बलिया की पहचान है। बलिया जनपद के लोगों के लिए सांस्कृतिक धरोहर एवं रोजगार परक भी है। हजारों लोगों की जीविका का आसरा इस मेले से रहता है। जनपद के अन्दर धान क्रय केंद्रों के दुर्व्यवस्था पर रोष ब्यक्त किया गया। मांग किया गया कि अगर तत्काल धानक्रय केंद्रों को दुरुस्त नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी इसके लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़े बलिया में बाइक को बचाने में पलटा टेम्पो, युवती की मौत ; मची चीख पुकार

लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा कि ददरी मेला पर प्रतिबन्ध बलिया के लोगों और यहां की संस्कृति के साथ मजाक है। समाजवादी पार्टी इसकी निन्दा करती है। वराणसी क्षेत्र का यह चुनाव की सफलता 2022 के चुनाव का रास्ता तैयार करेगा इस लिए तन्मयता से लगाना होगा।

यह भी पढ़े Green Field Expressway : अंडरपास के लिए DM-SDM, मंत्री और राज्यसभा सांसद से मिले किसान, देखें Video

जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को पार्टी कार्यकर्ता पूरी गंभीरता से ले। पार्टी के सभी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता खुद को उम्मीदवार मान कर लोगो के बीच जाये। वर्तमान सरकार युवा विरोधी, रोजगार, कर्मचारी व अधिवक्ता विरोधी है और यही लोग मतदाता है। निश्चित ही यह वर्ग इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को ही चुनेगा। जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय 'कान्हजी' ने कहा कि वाराणसी स्नात्तक एव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का यह चुनाव युवाओं के रोजगार का चुनाव है। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का चुनाव है। अधिवक्ताओं के अधिकार व सुरक्षा का चुनाव है। वर्तमान सरकार इन सभी वर्ग के लोगो को प्रताड़ित करने का काम किया है। यह समाज गुस्से में है। निश्चित रूप से सभी वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है। बैठक में छोटे लाल राजभर, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, राजेन्द्र राजभर, साथी रामजी गुप्ता, डा. संतोष राम, कुबेर तिवारी, जमाल आलम, चंद्रशेखर सिंह, मतलूब अख्तर, हीरा लाल वर्मा, विजय शंकर यादव, रामजी यादव, दिनेश यादव, रमेश चंद्र साहनी, मृत्युंजय तिवारी बब्बलू, डा. मदन राय, प्रभुनाथ यादव, अकमल नईम खा मुन्ना, जयपाल यादव, रोहित चौबे, आशुतोष ओझा, रामेश्वर पासवान, रविन्द्र यादव, विकेश सिंह सोनू, विजय बहादुर यादव, श्रीमती पुनीत सिंह सोनी, बन्धु गोंड, वीर लाल यादव, सुनील कुमार, पिंटू पासवान, अरविन्द वाल्मीकि, अरविन्द तिवारी, रविन्द्र सिंह, आदर्श मिश्र झब्बू, हरेंद्र गोड़, प्रभुनाथ पहलवान, अरुण यादव, धनञ्जय सिंह विसेन, गुरुजलाल राजभर, ओम प्रकाश यादव, मिंटू खा, राहुल राय, जलालुद्दीन जेडी, दिलीप भाई, प्रदीप यादव, राज नारायण यादव, जय प्रकाश यादव, निर्भय सिंह, सकील लोहिया, अमित राय, जुबेर सोनू, नितेश पाठक, राकेश यादव, धनजी यादव, मनोज सिंह, कृष्णा प्रधान, शामू ठाकुर, श्रीकान्त मुन्ना गिरी, सुरेंद्र यादव, अबरार खा, कृपा शंकर यादव, बृजेश यादव, अमलेश चौहान, कमला शंकर शर्मा, रेशु पठान, विदेशी लाल यादव आदि रहे। संचालन राजन कन्नौजिया ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच