EO मणिमंजरी राय केस : मनियर पहुंची जांच टीम, खुला कार्यालय और...
On
मनियर, बलिया। मणि मंजरी राय सुसाइड मामले में उप जिला अधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा, सीओ सदर अरुण कुमार सिंह व एसएचओ बलिया विपिन सिंह सहित अन्य स्टाफ बृहस्पतिवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर कार्यालय पर पहुंचे। अधिकारियों ने ईओ मणि मंजरी राय के सील कक्ष को खोला तथा वहां के बाबू से फाइलों को निकलवाकर विधिवत निरीक्षण किया।
बताते चलें कि ईओ मणि मंजरी राय सुसाइड मामले में मणि मंजरी राय के भाई विजयानंद राय ने आदर्श नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश, सिकंदरपुर नगर पंचायत के ईओ संजय राव व ईओ मणि मंजरी राय के ड्राइवर चंदन कुमार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया था। इसमें मनियर नगर पंचायत में कथित रूप से भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। कहा था कि मेरी बहन मणि मंजरी राय ईओ के पद पर थी, जिन पर गलत कार्य कराए जाने के लिए आरोपी दबाव बना रहे थे, जिसके कारण मेरी बहन 6 जुलाई की रात सुसाइड कर लिया। इस संदर्भ में जिला स्तर पर एक टीम बनाई गई थी, जो नगर पंचायत मनियर के अभिलेखों को खंगाला जा रहा है।
पूछताछ के बाद छोड़ा
पूछताछ के बाद छोड़ा
ईओ मणिमंजरी राय सुसाइड मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष मनियर भीम गुप्ता सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रशासन ने पूछताछ के लिए नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश के भाई महेश गोंड़, चेयरमैन भीम गुप्ता के भाई अमित गुप्ता एवं चेयरमैन के ही करीबी व नगर पंचायत में संविदा कर्मी के पद पर तैनात राजकुमार गुप्ता उर्फ गाटर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को छोड़ दी। अभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments