टीडी कालेज बलिया के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ब सपा नेता की करंट से मौत

टीडी कालेज बलिया के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ब सपा नेता की करंट से मौत


रोहित सिंह मिथिलेश
बलिया। समाजवादी पार्टी के कई पदों पर रह चुके टीडी कालेज बलिया के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे की मौत विद्युत करंट से हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही लोग अवाक रह गये। यह दर्दनाक हादसा शनिवार की सुबह शहर से सटे गड़वार रोड स्थित फेफना थाना क्षेत्र की निधरिया नई बस्ती का है। मिलनसार प्रवृति के धनी महामंत्री मनीष दूबे उर्फ मनन दुबे की मौत की खबर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जिला अस्पताल में शुभचिंतकों की भीड़ जुटी है।

Related Posts

Post Comments

Comments