बलिया : Road Accident में युवक की मौत, दो रेफर ; एक गिरफ्तार




बलिया। बांसडीह रोड पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त पवन कुमार साहू पुत्र पारसनाथ साहू (निवासी : घोरौली थाना बांसडीह रोड) को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पवन धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त है। इसके खिलाफ न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड बलिया द्वारा गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रमेश चन्द्र द्विवेदी, आरक्षी रमेश कुमार यादव व आरक्षी दिनेश कुमार यादव शामिल रहे।
बस की टक्कर से युवक की मौत
रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित सिधागर घाट बैरियर के पास सोमवार की शाम बस की टक्कर से सिलहटा के बेरहौना निवासी विद्यासागर उर्फ घुरहू राजभर (45) पुत्र स्व. ब्रह्मदेव राजभर की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे सीओ एसएन बैस, नायब तहसीलदार रोशन सिंह व कोतवाल हिमेन्द्र सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दो सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। दोनों को सीएचसी रसड़ा से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रसड़ा-बलिया मार्ग पर माधोपुर चर्च पास के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार चिंतामणिपुर निवासी दिलीप उपाध्याय (44) घायल हो गये। वहीं, सकलही के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संवरा निवासी बाइक सवार प्रमोद गुप्त (46) घायल हो गए। दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने सीएचसी रसड़ा पहुंचाया। सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर चले गए।


Comments