डोर टू डोर दवा पहुंचाने के लिए अधिकृत कर्मचारी का पुलिस ने काटा चालान, जानें BCDA का रिएक्शन
On




बलिया। जनपद की 48 दवा दुकानों को डोर टू डोर आवश्यक दवाओं की आपूर्ति करने के लिए
जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किया गया है। इसके लिए BCDA के महामंत्री बब्बन यादव द्वारा चिन्हित दुकानों के दो-दो अधिकृत कर्मचारियों को परिचय पत्र भी जारी किया जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा डोर टू डोर दवा आपूर्ति कर्ता दुकान के अधिकृत कर्मचारियों के उत्पीड़न की घटना ने BCDA के सदस्यों में झकझोर कर रख दिया है।
इस संबंध में दवा देवी संगम की प्रोपराइटर प्रिया तिवारी ने संगठन को संबोधित शिकायती पत्र में बताया है कि उनकी दुकान का कर्मचारी दिलीप राय पुत्र धीरज राय आवास विकास कॉलोनी निवासी एक मरीज के यहां दवा आपूर्ति करने के लिए जा रहा था। इसी बीच पुलिस के लोगों ने उसका चालान काट दिया। कर्मचारी द्वारा सब कुछ दिखाने और बताएं जाने के बावजूद आनलाइन एक हजार रुपए अर्थदंड रोपित कर पुलिस ने प्रशासन के सहयोग और सहायता में जुटे दवा कारोबारियों के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
BCDA जिलाध्यक्ष आनंद सिंह सहित सैंकड़ों दवा व्यवसाईयो ने ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने व दवा कर्मचारी के विरुद्ध जारी चालान वापस लिए जाने की मांग की है। अन्यथा संगठन जिला प्रशासन को दिये जा रहे सहयोग पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
04 Dec 2025 13:18:17
बलिया : इंसानियत और मानवता की झलक अगर कहीं दिखती है, तो वह है बेसिक शिक्षा विभाग। जी हां !...



Comments