राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के पिता ने PM Cares में भेजी एक माह की पेंशन

राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के पिता ने PM Cares में भेजी एक माह की पेंशन


बलिया। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के पिता पं. हरिहरनाथ शुक्ल ने अपनी एक माह का पेंशन 37 हजार रुपये PM Cares फंड में दान दिया है। 

लक्ष्मीराज देवी इण्टर कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रवक्ता पं. हरिहर नाथ शुक्ल ने कोरोना संकट से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मानवीय व प्रशासकीय प्रयासों से प्रभावित होकर अपनी एक माह की पेंशन RTGS के माध्यम से PM Cares फंड में भेजी है।




Post Comments

Comments