
पुलिसिया कारवाई में सात अन्तर्जनपदीय लूटरें गिरफ्तार,5.95 लाख नकदी समेत सात असलहे बरामद
By Bhola Prasad
On


रसड़ा/बलिया। स्वाट टीम, सर्विलांस टमी एवं रसड़ा पुलिस की संयुक्त कारवाई में अन्तर्जनपदीय लूट गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने मामूली मुठभेड़ के उपरांत धर दबोचा। इस दौरान पुलिस टीम के हाथ तीन मोटरसाइकिलें, एक पिस्टल, छह तमंचा और कारतूस, दो चोरी के लैपटाप,दो टूल्लू पंप, दो मोबाइल फोन के अलावा पांच लाख 95 हजार पांच सौ रुपये नकद भी लगे। साथ फर्जी मोहर व ग्राहक सेवा के केन्द्र की खाता बही भी बरामद हुआ है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन हाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि गत दिवस यानि 28 मार्च को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र अपने सहयोगियों के साथ वांछितों की तालाश में थानाक्षेत्र में मौजूद थे कि प्रभारी स्वाट विनीत राय व प्रभारी सर्विलांस राजकुमार सिंह को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि तीन बाइक सवार कुछ बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कासिमाबाद से सरायभारती होते हुए मऊ जाने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मय हमराह व प्रभारी सर्विलांस व स्वाट के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिधाघर घाट तिराहे पर पहुँचकर बैरियर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि कुछ देर में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस बल से खुद को घिरा हुआ देख मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। बावजूद इसके पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी कर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से 03 मोटरसाइकिल, 01 पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, 06 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 लैपटाप, 02 टुल्लू पंप, 02 मोबाइल ;लूट से सम्बन्धितद्ध, 05 लाख 95 हजार 500 रूपये नगद, लूट की मोहर /पैड व खाता बही ग्राहक सेवा केन्द्र एवं लूट के 10000 रूपये बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुछताछ के दौरान अभियुक्तों कि पहचान शेरु उर्फ रामअवध राजभर पुत्र मानिक चन्द ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, सदानन्द उर्फ सन्नी पुत्र लल्लन राजभर ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर, वीर प्रताप सिंह उर्फ विरु उर्फ भीम सिंह पुत्र अंगद सिंह ग्राम डाही थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर, रोहित पुत्र स्व0 बासदेव चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, सोनू राजभर पुत्र रामलाल राजभर ग्राम गहनी थाना हलधरपुर जनपद मऊ, विकास पुत्र सर्वजीत चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया, अनुज सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम कयामपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। अभियुक्तों द्वारा बलिया, गाजीपुर, मऊ सहित कई जनपदों में लूट व चोरी की घटना करने के सम्बन्ध में बताया गया। पुलिस अधीक्षक ने अन्तर्जन्पदीय लूटेरे गैंग के 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000रुपये का नगद से पुरस्कृत किया गया ।
रिपोर्ट- पिंटू सिंह
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News

29 Sep 2023 06:48:58
Ballia News : शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक प्रेम-प्रपंच में उपजे विवाद के बाद खुद...






Comments