थाईलैंड में जलवा दिखाएगा बलिया का लाल
On



बलिया। बलिया कराते एसोसिएशन के खिलाड़ी युवराज सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव को भारत का प्रतिनिधत्व करने का स्वर्णिम अवसर मिला है। युवराज थाईलैंड में 11 से 12 जुलाई को होने वाले ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखायेगा। उसका चयन होने पर बलिया कराटे एसोसिएशन के सचिव एलबी रावत ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। शायद यह पहला अवसर है कि बलिया का खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत कर रहा है। कहा कि युवराज देश का गौरव बढायेगा। यह टीम कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के बैनर तले और कराटे एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष एवं साउथ एसियन कराते के प्रेसिडेन्ट सिहांन भारत शर्मा के देख रेख में थाईलैंड जायेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अभिनव नाथ तिवारी, चेयरमैन डॉक्टर अरुण सिंह, प्रमोद जी सर्राफ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटेल, सुमित सिन्हा, अनिता गुप्ता, धीरज गुप्ता ने युवराज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
Tags: खेल खिलाड़ी

Related Posts
Post Comments
Latest News
07 Nov 2025 06:56:01
प्रयागराज : वाट्सएप पर एक शिक्षिका को इस कदर बदनाम किया गया है कि उसकी सगाई ही टूट गई। शिक्षिका...



Comments