नहीं बन रहा बिलारी के नागरिकों का आय व जाति प्रमाण पत्र
On




सुखपुरा(बलिया) । समीपवर्ती ग्राम बिलारी के नागरिकों को आजकल निवास,जाति व आय प्रमाण पत्र के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के नागरिकों का कहना है कि तहसील मुख्यालय बांसडीह पर स्थित कंप्यूटर में बिलारी के स्थान पर भिलारी नाम का डाटा में दर्ज कर दिया गया है। जिसके कारण बिलारी के निवासियों को किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र लेने में तमाम तरह की दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बिलारी के नाम पर आवेदन देने के उपरांत तहसील मुख्यालय बिलारी के नाम पर निवास, आय व जाति प्रमाण पत्र नहीं बना रहा है।उसका कहना है कि कंप्यूटर में बिलारी के स्थान पर भिलारी दिखाया जा रहा है इसलिए भिलारी के नाम पर आय, जाति, निवास या अन्य कोई प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। राजस्व विभाग के अन्य अभिलेखों में बिलारी का नाम अंकित है। बिलारी के नाम पर लोगों का इंतखाब, खतौनी, खसरा आज भी जारी हो रहा है। आधार में भी लोगों ने बिलारी ही नाम दर्ज कराया है। चुनाव आयोग के मतदाता सूची में बिलारी का नाम राजस्व गांव के नाम पर अंकित है। ऐसे में तहसील मुख्यालय बिलारी को भिलारी कैसे कर दिया यह समझ से परे हैं। बिलारी के प्रमुख लोगों कामेश्वर प्रसाद, राजेश कुमार, शिवजी यादव, इंद्रजीत पांडेय, मुमताज अहमद आदि ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का ध्यान तरफ आकर्षित किया है।
रिपोर्ट डाक्टर विनय कुमार सिंह
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Jul 2025 22:43:44
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Comments