विषैले जंतु के दंश से गयी युवक की जान
By Purvanchal24
On
सिकन्दरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव में एक युवक की किसी जहरीले जन्तु के काटने से मौत हो गई । पवन कुमार शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा (32) सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे घर के अंदर चारपाई पर सोया हुआ था उसे किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया। पैर में दर्द होने पर उसने तत्काल चिल्लाना शुरू किया तथा बेहोश हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन अंदर आए उन्होंने देखा कि उसके पैर में किसी जंतु के काटने के निशान थे और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने तत्काल उसे बिछीबोझ में स्थित मिशन पर ले गए। जहां काफी प्रयास के बाद भी उसे होश नहीं आया। जिसके बाद वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






