
स्काउट मास्टर का प्रमाणपत्र पाकर खिले प्रशिक्षुओं के चेहरे
By Bhola Prasad
On


बलिया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड संस्था में सहा0 प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मंडल आजमगढ़ सुरेश प्रसाद तिवारी के दिशा निर्देशन में विगत जनवरी माह में आयोजित बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन कोर्स का प्रमाणपत्र प्रशिक्षक द्वय अरूणेन्द्र सिंह एवं शिवानंद शाह के देखरेख में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रसड़ा प्रभात श्रीवास्तव के द्वारा जननायक चन्द्रशेखर एजुकेशन अकादमी मिड्ढा के प्रांगण में सामूहिक रूप से वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार से हुआ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्भय नारायण सिंह स0 जिला कमिश्नर बलिया, सरिता जिला संगठन कमिश्नर गाइड बलिया, रंजना पाण्डेय, उपेन्द्र नारायण सिंह, नित्यानंद तिवारी, देवकुमार यादव, एसपीएन तिवारी, राकेश सिंह, संगम वर्मा, अनामिका सिंह इत्यादि उपस्थित रहे एवं प्रमाणपत्र प्राप्त किये।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News

30 Sep 2023 00:45:35
पुत्राभावे वधु कूर्यात, भार्याभावे च सोदन:। शिष्यों वा ब्राह्म्ण: सपिण्डो वा समाचरेत।। ज्येष्ठस्य वा कनिष्ठस्य भ्रातृ: पुत्रश्च: पौत्रके। श्राध्यामात्रदिकम कार्य...






Comments