24 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थें चढ़ा अपर्ह्ता
On



बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार से जबरन भगाई गई किशोरी को इलाकाई पुलिस आरोपी के साथ 24 घंटे के अंदर धर दबोचा है। यह सफलता चौकी इंचार्ज पंकज सिंह बिसेन और उनके मातहतों की सक्रियता के कारण हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार,हल्दी थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव निवासी किशोरी पूनम यादव पुत्री अजय यादव को बिहार प्रांत के भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजही हरि का डेरा निवासी सोनू यादव पुत्र तारकेश्वर यादव बीते चार जुलाई को रामगढ़ बाजार से अगवा कर लिया था।इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 81/19 के तहत भारतीय दण्ड विधान की धारा 363,366 व 7/8 पाक्सो एक्ट मंे मामला पंजीकृत कर अपह्रृता की तलाश में जुट गई। मामले का खुलासा करने का जिम्मा चौकी इंचार्ज पंकज सिंह बिसेन को मिला। चौकी इंचार्ज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। नतीजा सबके सामने रहा। 24 घन्टे के अन्दर ही आरोपी अपर्ह्ता संग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।गिरफ्तारी करने वाली में उ0नि0पंकज सिंह बिसेन के अलावा कां0 गोबिन्द यादव एवं म0कां0पूनिता वर्मा शामिल रही।
By-Ajit Ojha
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Sep 2025 12:04:09
बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम के प्राइमरी सेक्शन में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात...
Comments