जाति प्रमाण पत्र में बाधक लेखपालों के खिलाफ कारवाई की मांग
On




बलिया । गुरूवार को जनजाति गोंड खरवार छात्र नेताओं व छात्रों की बैठक बहादुरपुर स्थित कंुवर सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री मिथलेश कुमार खरवार के आवास में हुई, जिसमें छात्र नेताओं ने कहा कि स्नातक, स्नातकोत्तर, पालिटेक्निक, आई0टी0आई0, मेडिकल इत्यादि कक्षाओं में प्रवेश का समय चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी द्वारा गोंड, खरवार को संविधान के तहत अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के स्पष्ट आदेश/ निर्देश दिये जाने के बावजूद भी बलिया जिले के लेखपालगणों द्वारा गोंड, खरवार को जाति प्रमाण पत्र जारी करने से मना करना असंवैधानिक है इसलिए गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का जातिप्रमाण पत्र जारी करने से मना करने वाले लेखपालगण व तहसीलदारगण पर संविधान द्रोह व अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए।
ज्ञात हो कि महामहिम राष्ट्रपति राजपत्र, संविधान ;अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजातिद्ध आदेश संशोधन अधिनियम-2002 द्वारा बलिया जिले में निवास करने वाले गोंड खरवार जाति को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गयी है। बैठक में सर्वसम्मति से 9 जुलाई 2019 को 10 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने व जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व पुस्तकालय मंत्री मनीष पाण्डेय, दिनेश गोंड, विनित खरवार, रामजी गोंड, शान गोंड, साज गोंड, कमलेश खरवार, विनोद गोंड, सनोज गोंड, विनित खरवार, अखिलेश शाह, कमलेश खरवार, भोला खरवार, अभिजीत खरवार, प्रताप खरवार, मनोज खरवार, अमित खरवार, अजीत खरवार, अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह प्रमुख रूप से रहे।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Nov 2025 17:44:53
Bihar News : बिहार में 10वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पुरानी सरकार में डिप्टी सीएम रहे...



Comments