भाजपा नेता ने वितरित किया गोल्डेन कार्ड

भाजपा नेता ने वितरित किया गोल्डेन कार्ड


हल्दी,बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के प्रांगण में बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत क्षेत्र के  चयनित लाभार्थियों में कैम्प लगाया गया। जिसके मुख्य अतिथि रंगनाथ मिश्र ‘भैया जी’ भाजपा के वरिष्ट नेता व लोक भारतीय गोरख प्रान्त के अध्यक्ष द्वारा चार हजार सात सौ सतहत्तर (4777) लाभार्थियों गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान हास्पिटल के अधीक्षक डा.संजय वर्मा ने गोल्डेन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।

हास्पिटल परिसर में कैम्प के दौरान श्री मिश्र ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सन 1990 से पहले कैंसर व अन्य घातक बीमारियों के एक-दो मरीज मिलते थे।अर्थात इन बीमारियों का नाम कोई नही जानता था। लेकिन आज पूरा देश दूषित अन्न व वातावरण के चलते दिनोंदिन गंभीर बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं।यूरिया तथा रासायनिक उर्वरकों दवाओं से उपजा अनाज आज नई-नई बीमारियो को जन्म दे रहा है। इसका निदान आयुष्मान कार्ड नही बल्कि शुद्ध अन्न व शुद्ध वातावरण है। प्रत्येक घर में एक देशी गाय की आवश्यकता है।जिससे समाज रोग मुक्त व वातावरण शुद्ध होगा। इसके लिए गांव के किसानों को आगे आना होगा। क्योंकि यही हमारे भाग्य विधाता है। इस मौके पर डा. जगमोहन प्रसाद, डा. देवेंद्र दशरथ, डा. प्रवीण यादव, डा. कन्हैया लाल ओझा, फार्मासिस्ट पशुपति नाथ पाण्डेय, बीपीएम राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव (बीसीपीएम), नजमुल हक, दिवाकर तिवारी, सत्य प्रकाश आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


आधा दर्जन गांवों के लोग योजना से वंचित


हल्दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर बुधवार के दिन आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। जिसको लेकर बेलहरी ब्लाक के सभी ग्राम सभा के लोग उपस्थित थे। लेकिन इस योजना की सूची में बिगही, बेलहरी, हल्दी, रेपुरा, गंगापुर, रिकनी छपरा तथा चौबे छपरा ग्रामसभा के लोगों का नाम नहीं है। जिसको लेकर ग्रामीणो में काफी आक्रोश व्याप्त था। वही बिगही निवासी छात्र नेता संतोष तिवारी ने कहा कि हमारे ग्रामसभा के लोगो को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। सरकार ने हमारे ग्रामसभा के साथ विश्वासघात किया है। सूची में नाम दर्ज कराने के लिए हम जिलाधिकारी व सांसद को ज्ञापन देंगे। ताकि इसका लाभ हमारे गांव के लोगांे को मिले।
रिपोर्ट- अतिश उपाध्याय

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : जिन्दगी की जंग हार गये सहायक अध्यापक अरुण तिवारी, चहुंओर शोक की लहर बलिया : जिन्दगी की जंग हार गये सहायक अध्यापक अरुण तिवारी, चहुंओर शोक की लहर
बलिया : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के कम्पोजिट विद्यालय छाता पर तैनात सहायक अध्यापक अरुण तिवारी नहीं रहे। उनका इलाज लखनऊ...
बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, नहर किनारे मिला शव
Video : स्कूल में प्रधानाध्यापिका करा रही थी फेशियल, सहायक अध्यापिका ने बनाया वीडियो तो चबाया हाथ
30 अप्रैल से 9 फेरों के लिए चलेगी यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन, देखें Time Table
19 अप्रैल 2024 : पढ़ें दैनिक राशिफल, कैसा रहेगा अपना शुक्रवार
रेलवे ट्रैक पर प्रेमी संग मिला विवाहित प्रेमिका का शव, हैरान कर देगी सुसाइड की वजह
बलिया : तहसीलदार न्यायालय से 85 मुकदमों की पत्रावलियां गायब !