अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में फूंका एक्सियन का पुतला

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में फूंका एक्सियन का पुतला


बलिया । मंगलवार को बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियन्ता का पुतला जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू  के नेतृत्व में टी0डी0 कालेज चौराहे पर दहन किया। तदोपरांत बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कांग्रेस नेता सागर सिंह राहुल ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी यहां नेता बनने का काम छोड़ सरकार की कथनी और करनी को पूर्ण कर बिजली व्यवस्था दुरूष्ट करे अथवा आगे की लड़ाई हमें लड़नी पड़ेगी। आनंद सिंह ने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे कर सरकार बनाकर चुप्पी साधने वाले लोेग आज जनता के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में विफल नजर आ रही है। जिसका खामीयाजा सरकार को आने वाले समय में उठाना होगा। पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से मुन्ना उपाध्याय, सुनील सिंह पप्पू, गिरिश कांत गांधी अरूण श्रीवास्तव, सुनील कु0 सिंह, प्रशांत पाण्डेय रिंशू, हीरा राय, अंजनी चौबे, राहुल कुमार, लक्की खां, अंकित मिश्रा, आशीष, फूलबदन तिवारी, पंकज वर्मा, सोनू पाण्डेय, दिपक साहनी, सैफ नवाज, मनीष पटेल, श्रवण सिंह, श्रीराम राजभर, रामकुवर, बृजेश यादव, चन्दन शुक्ला आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments