पीकअप के धक्के से बाईक सवार तीन युवक घायल
On




रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत श्रीनगर गांव के महुंआ बाबा के स्थान के समीप सोमवार की शाम पीकअप वैन के धक्का लगने से बाईक सवार तीन युवक घायल हो गये ।
कमलेश कुमार (22 वर्ष) निवासी गांव मझौवा राजा कुमार (20 वर्ष) मझौवा तथा सुनील कुमार (23 वर्ष) निवासी गांव श्रीनगर के साथ मझौवा से बाईक से गंगा पांडेय के टोला के रास्ते श्रीनगर आ रहे थे । महुंआ बाबा के स्थान के समीप श्रीनगर से गंगा पांडेय के टोला जा रही पीकअप वैन से धक्का लगने से बाईक सहित तीनों गड्ंढे में गिर कर घायल हो गये । आस पास के लोगों ने तीनो घायलो को बोलोरो से जिला अस्पताल बलिया भेजवा दिया । घटना के पश्चात पीकअप चालक गाड़ी सहित फरार हो गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
14 Dec 2025 23:03:46
बलिया : चितबड़ागांव थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से...



Comments