उपलब्धि: एक वर्ष से अगवा बालक को पुलिस ने कराया मुक्त
By Purvanchal24
On
-परिजनों को सौंपा
बलिया।हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में पड़ोस के युवक द्वारा तकरीबन एक वर्ष पूर्व घर से अगवा किये बालक को हल्दी पुलिस ने रामगढ़ चौकी प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। अपने लाल को सकुशल देख उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोग पुलिस को दुआएं देते नजर आये।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलिहार गांव निवासी सुनील गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र अमित गुप्ता करीब एक वर्ष पूर्व घर से खेलते वक्त लापता हो गया। तब परिजों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं लगा। निराश होकर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। इलाकाई पुलिस सुनील गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 88/18 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बालक की तलाश में जुट गई। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पंकज सिंह के जिम्मे थी। बीते दिनों विवेचक ने मामले में संदिग्ध युवक के परिजनों को चौकी में बुलाया और पुलिसिया तरीके से पूछताछ की। इसके उपरांत शनिवार को विवेचक श्री सिंह को मुखबीर से सूचना मिली की लापता युवक बलिया रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ है।वह उसे लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन से बालक को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस को देख संदिग्ध मौके से फरार होने में सफल रहा।
By-Ajit Ojha
Tags: जिला ज्वार
Related Posts






