उपलब्धि: एक वर्ष से अगवा बालक को पुलिस ने कराया मुक्त

उपलब्धि: एक वर्ष से अगवा बालक को पुलिस ने कराया मुक्त


-परिजनों को सौंपा

बलिया।हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में पड़ोस के युवक द्वारा तकरीबन एक वर्ष पूर्व घर से अगवा किये बालक को हल्दी पुलिस ने रामगढ़ चौकी प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में शनिवार को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। अपने लाल को सकुशल देख उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लोग पुलिस को दुआएं देते नजर आये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलिहार गांव निवासी सुनील गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र अमित गुप्ता करीब एक वर्ष पूर्व घर से खेलते वक्त लापता हो गया। तब परिजों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं लगा। निराश होकर परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई। इलाकाई पुलिस सुनील गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 88/18 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बालक की तलाश में जुट गई। इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पंकज सिंह के जिम्मे थी। बीते दिनों विवेचक ने मामले में संदिग्ध युवक के परिजनों को चौकी में बुलाया और पुलिसिया तरीके से पूछताछ की। इसके उपरांत शनिवार को विवेचक श्री सिंह को मुखबीर से सूचना मिली की लापता युवक बलिया रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ है।वह उसे लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पंकज सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन से बालक को बरामद कर लिया। जबकि पुलिस को देख संदिग्ध मौके से फरार होने में सफल रहा। 


By-Ajit Ojha  

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल रात होते ही मम्मी-पापा को खिला देती थी नींद की दवा, प्रेमी संग बिताती थी रात; ऐसे खुली 8वीं की छात्रा की पोल
UP News : कहते हैं ना कि एक न एक दिन झूठ पकड़ा जरूर जाता है... यहां भी कुछ ऐसा...
बलिया स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने  की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया एक महत्वपूर्ण कदम
कैसा रहेगा अपना 11 जनवरी, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में जरूरतमंदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
साहित्यकारों के साथ सनबीम बलिया ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
वंदे भारत ट्रेन से कटे प्रेमी युगल, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार
अरे ! बलिया में ऐसा ? युवती प्रेमी संग गायब, 10 फरवरी को होनी थी शादी