अलग अलग घटनाओं में महिला सहित दो घायल ,रेफर
By Purvanchal24
On
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत दो अलग अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गये।
नगर के वार्ड नं नौ निवासी मुन्नी देवी पत्नी मुन्ना पटेल (25 वर्ष) ने सोमवार की सुबह पारिवारिक विवाद के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया । आनन-फानन में परिजन उसे सी एच सी पर भर्ती कराये । हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । एक दूसरी घटना के अनुसार रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट के अतरडिया मोड़ पर सोमवार को सुबह गायघाट से अपने गांव अतरडरिया जा रहे सुरेन्द्र चौहान (45 वर्ष) रेवती से सहतवार जा रही टैम्पू के असंतुलित होकर पल्टी खाने से उसकी चपेट मे आकर घायल हो गये । आसपास के लोगो ने सी एच सी पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार
Related Posts






