दो फाड़ हुई चकबंदी के विरुद्ध ग्रामीणों की एका

दो फाड़ हुई चकबंदी के विरुद्ध ग्रामीणों की एका



सुखपुरा(बलिया) । समीपवर्ती ग्राम करनई में चकबंदी को लेकर किसानों में आपसी सामंजस्य का अभाव दिख रहा है।पिछले दिनों सहायक चकबंदी अधिकारी की मौजूदगी में किसानों की बैठक हुई जिसमें कुछ लोगों ने चकबंदी प्रक्रिया का विरोध किया तो ज्यादातर लोग चकबंदी प्रक्रिया के समर्थन में दिखे।चकबंदी के समर्थक किसानों ने चकबंदी होने से गांव में सड़क,खलिहान,चारागाह,खेल का मैदान आदि की व्यवस्था होने की बात कही जबकि चकबंदी के विरोधी लोगों का मानना है कि भूमि की मालियत कम करके आंकी गई है। अरुण कुमार, अशोक राय, अनिल तिवारी, मुक्ति नाथ तिवारी, गिरजा शंकर राय, नंद कुमार वर्मा, राजकुमार राम आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

Related Posts