मानसुनी बारिश ने दी आमजन को राहत
On  



बिल्थरारोड,बलिया। आसमान से बरस रहे अंगारे और भीषण गर्मी से परेशान आमजन को शनिवार को हुए तेज बारिश होने से काफी राहत मिल गयी।शनिवार के भोर से ही हो रही बारिश में नगर के रेलवे चौराहे पर नगर के युवाओं ने बारिश में भीगकर थिरकते हुए जमकर बारिश का आनन्द उठाया। युवाओं का कहना था कि ऐसी बारिश इस मौसम में पहली बार हुई है। जिससे लोगो को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। साथ इस बारिश से मानसून का आगाज भी हो गया है। साथ किसानों के लिए सोना है। किसानों द्वारा डाले गये धान के बेहन की उपज जल्दी होने के साथ रोपाई कार्य भी शुरू हो जाएगा। धूप के चलते सुख रही सब्जियों को महंगे दामों पर डीजल खरीदकर पानी चलाने वाले किसानों को भी राहत मिल गयी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ताल और पोखरे भी भर जानें पानी के प्यासे निरीह पशु पक्षियों को राहत मिल जाएगी।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
Tags:  जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Oct 2025 19:16:44
                                                  बलिया : जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित...
                     

 
            
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
               
Comments