जल विद्युत उपकेन्द्र का बूस्ट चार्जर जलने से हो रहे हादसे
By Purvanchal24
On
रेवती (बलिया)। जल विद्युत उपकेन्द्र का आॅटोमेटिक फ्लोट कम बूस्ट चार्जर जल गया है। यह ऐसा आॅटोमेटिक चार्जर विद्युत उपकरण है जिससे कही भी तार गिरे या कोई ब्यक्ति गिरे तार की चपेट मे आ जाय तो बिजली स्वतः ट्रिप हो जाती हैं । यह उपकरण लगभग एक वर्ष से जला पड़ा है । फुल पावर बैट्री 8 लगभग भ्रष्ट है चुकी है । जून महिने के प्रथम सप्ताह में भैंसहा गांव मे खेत मे काम कर रही दो युवतियां जमीन पर गिरे तार की चपेट मे आकर झुलस गई तथा जिन्दगी व मौत से जंग कर रही है । भाजपा नेता बबलू पांडेय ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से इसके तत्काल निस्तारण की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि जल्द ही इसका समाधान नही किया गया तो वाध्य होकर विद्युत केन्द पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
Tags: गांव जवार
Related Posts






