झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मिली उमस से राहत
On




सिकन्दरपुर ,बलिया। शनिवार को सुबह से शाम तक झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं भीषण गर्मी व उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। पानी के बगैर बेहाल पशु पक्षियों को भी प्रकृति ने जीवन दान दे दिया है। हालाकि बरसात ने गांवों व नगरपंचायत की साफ सफाई की पोल खोल दी है। लेकिन घंटो हुए मूसलाधार बारिश से सालो से जमे नाबदान के कीचड भी साफ हो गए है। खेतो में किसानों के पड़े बेहन डूब गए वहीं बारिश होते ही सूखे पड़े हैंडपंप भी पानी देने लगें है। ताल तलैया खेतों में भी जल से लबालब हो गए है। मौसम विभाग की समस्त अटकलों को खारिज करते हुए शुक्रवार की आधी रात से क्षेत्र में शुरू हुई बारिश शनिवार को शाम तक जमकर बरसी। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। घंटो हुए बरसात से जहा सड़कों पर आवागमन ठप है, वहीं नगर की दुकानें सुनी सुनी रही। दिनभर ग्राहक नहीं दिखाई पड़े। इस सबके बावजूद लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है। किसानों के चेहरे भी खिले हुए दिखें। किसानों की माने तो ऐसी बरसात चार दशक पूर्व हुई थी। जब पहली ही बरसात में तालाब एवं खेत जल से लबालब हो जाते थे। किसानों का मानना है कि धान की अच्छी फसल की उम्मीद बढ़ गई है। हालाकि खेतो में भी पानी जमा होने के कारण धान की बेहन डूब गई है।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 22:35:13
Ballia News : फेफना थाना पुलिस ने सेमरा घाट मोड़ सागरपाली से रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक...
Comments