युवा प्रकोष्ठ की बैठक में हुआ वैचारिक मंथन
On




चितबड़ागांव, बलिया ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुँज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संचालित गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की बैठक शिशु शिक्षा सदन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितबडागाँव के हाल में आयोजित की गयी, जिसमें ट्रस्ट के विभिन्न मुद्दों एवं गोपनीय कार्यों की चर्चा की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट केे संरक्षक देवेन्द्र नाथ उपाध्याय व सहसंरक्षक श्रीमती ललिता त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात ट्रस्ट के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी अनिल श्रीवास्तव द्वारा ट्रस्ट के उद्देश्य व पीछे किये गये कार्य व आगे की कार्य योजना को विस्तार से कार्यकारिणी के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद कई महत्वपूर्ण कार्य योजना का
प्रस्ताव पारित किया गया ꫰ इस कार्यक्रम में संरक्षक देवेन्द्र नाथ उपाध्याय, सहसंरक्षक श्रीमती ललिता त्रिपाठी, मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी अनिल श्रीवास्तव , सहायक प्रबन्ध ट्रस्टी श्रीमती पुष्पा मिश्रा , (सदस्यगण हरिनारायण गुप्त, विनोद शंकर गुप्त , डा.कृष्ण यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेम लता राय, श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, अंजनी वर्मा, शिव कुमार उपाध्याय आदि कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्रनाथ उपाध्याय ने व आयोजन की जिम्मेदारी मीडिया व कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने किया।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 15:58:33
Ballia Education News : बैरिया तहसील क्षेत्र के चकिया में स्थित मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल (Maa Malti Devi Memorial...


Comments