मारीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ के पूर्वजों के गांव में पीएम आवास घोटाला
On



रसड़ा(बलिया) । जी हां, बलिया जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर रसड़ा विकास खण्ड के अठीलापुरा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में 72 लाख रुपए के घोटाले पर दो सचिवों समेत फर्जी आवास लाभर्थियों पर मुकदमा पंजीकृत होते ही हड़कम्प मच गया और हर कोई खबर मोबाइल से सूचना लेने लगा जांच के बाद मौके पर मौजूद दोनो सचिवों को पुलिस ने हिरासत में लिया बताते चलें कि रविवार को नोडल अधिकारी सेन्थिल पण्डियन सी द्वारा रसड़ा नवनिर्मित विद्युत सब स्टेशन निरीक्षण के दौरान गांव के योगेन्द्र प्रसाद गुलाबी देवी अरविन्द कुमार गुप्ता शान्तिदेवी अनिल एवम वादामी देवी जेपी यादव ने शिकायती पत्र देकर आवास में धन आहरण किये जाने का शिकायत किया था। जिस पर जांच उपजिलाधिकारी को मिली थी। त्रिस्तरीय टीम की जांच में शांति देवी पत्नी जयप्रकाश कमली पत्नी गुलाब गुलाबी देवी पत्नी देवमुक्ता योगेंद्र पुत्र देवनाथ श्रवण पुत्र प्यारी सविता पत्नी गुड्डू मीरा पत्नी रामधीन लीलावती पत्नी जगदिश धंजू पुत्र सीताराम श्यामदेईया पत्नी इंद्रदेव रामदेव पुत्र खरपत्तू परमानंद पुत्र बाबूलाल सुतली पत्नी बिकाऊ लल्लन पुत्र श्यामसुंदर इन पात्र व्यक्तियों का पैसा अज्ञात व्यक्तियों के खाते से आहरण कर लिया गया है। पैत्रिस्तरी जांच में गांव में पात्रता सूची में नाम सही है परन्तु समान नाम के ब्यक्ति का बैंक खाता फ्रिज कराकर गलत व्यक्ति को पैसा भेजकर आहरण करने मृत व्यक्तियों को आवास आवंटित कर आहरण कर एवम कूट रचित खाते द्वारा अपात्र व्यक्तियों के खाते में पैसा भेज कर आहरण करना। जिओ टेगिग कर अपात्र व्यक्तियों का पैसा आहरण करने की कमियां पायी गयी। जिसमे पूर्व ग्राम विकास अधिकारी हर्षदेव एवम ग्राम पंचायत अधिकारी विजय शंकर एवम गांव के तीन दलाल धर्मेन्द्र पुत्र सुदामा राजकिशोर पुत्र मुसाफिर मोनू पुत्र सुरेश एवम फर्जी आवास लाभर्थियों पर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर खंडविकास अधिकारी अशोक कुमार ने मुकदमा पंजीकृत कराया ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments