बाइक के धक्के से वृद्ध की मौत
On



चिलकहर(बलिया)। चोगड़ा चिलकहर मार्ग पर कुकुरहां गांव के समीप बाईक से जोरदार टक्कर में केदार उर्फ हरदेव को 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें बलिया रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है ।
बताया जाता है कि मंगलवार की दिन के 11 बजे सायकल से रघुनाथ उर्फ केदार जा रहे थे कि हजौली की तरफ से आ रही बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी घायल होकर सडक पर ही गिर पडे स्थानिय लोगो ने पुलिस को बुलाया बाईक सवार बाईक छोडकर भाग निकला ताखा पुलिस ने घायल केदार उर्फ हरदेव राजभर को बछईपुर ले जाया गया। जहां से बलिया रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान तीन बजे मौत हो गयी। इलाज के दौरान मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। गड़वार पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर बाईक सवार के तलाश में लगी हुई है लोगों का कहना है कि अप्रशिक्षित वाहन चालकों से दुर्घटनायें बढ़ती जा रही है ।
रिपोर्ट संजय पांडेय
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 23:12:17
बलिया : उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
Comments