सरयू-जमुना की चपेट में आया अधेड़, मौत
By Purvanchal24
On
बैरिया/बलिया। छपरा-बलिया रेल खण्ड पर सुरेमनपुर पुर्वी आउटर सिग्नल से सौ मीटर पुरब आज्ञात कारणों से ट्रेन के चपेट में आने से एक 50 वर्षीय अधेड़ पुरुष ट्रेन कट गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस की शाम छपरा की तरफ से आ रही सरयू यमुना एक्सप्रेस की चपेट में आने से शरीर के कई टुकड़े हो गए।रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने देर शाम इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दी। हालांकि कटने के कारण का पता नहीं चल पाया है।सुचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव, सुरेमनपुर चौकी प्रभारी विरेन्द्र प्रताप दुबे मौके पर पहुंच कर लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई।जिसके पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराने के लिए मर्चरी घर बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts






