साकेत संग कार्यकर्ताओं ने उड़ाया गुलाल, दी होली की बधाई
By Purvanchal24
On
बलिया। होली के त्यौहार की पूर्व संध्या पर शहर समेत ग्रामीण अंचलों में होली की धूम रही,लोग बाग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाईयां देते देखे गये। इस मौके पर लोगेंा ने जमकर अबी व गुलाल उड़ाये और गले मिल लोगों को बधाई दी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं बैठकें विभाग के सह संयोजक तथा बलिया लोकसभा के पार्टी के नेता साकेत सिंह ‘सोनू’ के मालगोदामरोड़ स्थित कैम्प कार्यालय पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने अपने नेता साकेत सिंह को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जबकि उनके प्रतिनिधि डीएन सिंह ने नगर में भ्रमण कर लोगों को होली की बधाई दी। साथ त्यौहार के मद्देनजर कार्यकर्ताओं संग खरीददारी भी की। इस दौरान भाजपा नेता के अनुज ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का त्यौहार है,यह प्रकृति के बदलाव का भी द्योतक है। उन्होंने अवाम से इसे शांति के साथ मनाने की गुजारिश की।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts






