जो न कर सके सरकारी मुलाजिम उसे युवाओं ने कर दिखाया, हो रही सर्वत्र प्रशंसा

जो न कर सके सरकारी मुलाजिम उसे युवाओं ने कर दिखाया, हो रही सर्वत्र प्रशंसा


चिलकहर,बलिया। ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराग हो नही सकता ,कभी हिम्मत से पत्थर तो उछालों यारों’ किसी शायर की इन पंक्तियों  को सलेमपुर के युवाओं ने चरितार्थ कर दिखाया।
हुआ यूँ की लम्बे अरसे से। विद्युत उपकेंद्र पर  गांव के युवाओं ने न सिर्फ आपूर्ति योग्य बनाया बल्कि  गत दिवस आई आंधी में क्षतिग्रस्त हुए विद्युत तार व पोलो की भी मरम्मत कराई। हैरत भरी बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बिजली विभाग का कोई भी कारिंदा मौके पर नजर नहीं आया। बावजूद इसके गंवई युवाओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने बेपरवाह होकर बिजली आपूर्ति सुचारु करने का कार्य सम्पन्न कराया। जिसकी सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। सरकारी मुलाजिमों के दायित्व की पूर्ति के उपरांत गांव के युवाओं ने लगे हाथ संपादित किए गए कार्य का लेखा जोखा एवं उसका  सरकारी भुगतान न करने संबंधी पत्र मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया। आलम यह है कि  इलाके की बिजली उपभोक्ताओं को अब निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही है।

बता दें, कि सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र में  चार फीडर लगे थे लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक ही फीडर से समूचे इलाके को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी जबकि तीन फीडर चालु नहीं थे जिस वजह से इलाके के लोगों को विद्युत आपूर्ति के लिए आये दिन जूझना पड़ता था।
चार वर्षो से लोग प्रयासरत थे कि तीनों फीडर चालू हो जाय पर ऐसा हो नही सका था पर आंधी मे दो दिनो से बंद पड़ी बिजली को चालू कराने गये उपभोक्ताओं को जब यह पता चला कि एक क्षेत्र में बिजली खराब होने से पुरा उपकेन्द्र ही बंद हो जाता है। 

तब मौके पर जुटे युवा कालिका सिंह, पंकज सिंह व नमन प्रताप सिंह के नेतृत्व में तत्काल खम्भे गाड़ने वाली मशीन को बुलाया व दो अन्य ट्रैक्टर लगाकर शुक्रवार देर रात 11 बजे तक प्राईवेट लाईनमैनों की मदद से तीनों  फीचरों का चालू कराया। तब जाकर बिजली व्यवस्था सुचारू हुई। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उपकेन्द्र के जेई व एसडीओ नदारद रहे व लोगों ने आपस में धन एकत्र कर मशीनों व मजदूरों का भुगतान भी किया। नमन प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री योगी जी को शनिवार को पत्र भी भेजा कि किये हुये कार्यों का भुगतान उपभोक्ताओ द्वारा कर दिया गया है। इसका सरकारी मद से भुगतान न किया जाय। युवाओं द्वारा किये गये इस नेक कार्य की प्रशंसा चहंुओर हो रही है। सैकड़ों की संख्या में लगे युवाओं ने देर रात तक लगकर इन कार्यो को किया।

रिपार्ट- संजय पांडेय

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी रामसुरेश सिंह (72) की मौत बुधवार की सुबह सड़क हादसे में हो...
Video : कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
Ballia News : सर्पदंश से किशोरी की मौत
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन
बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या
कार्तिक पूर्णिमा पर होगी दिव्य और भव्य गंगा महाआरती,, तैयारी में जुटे महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम के बटुक