मंत्री के खिलाफ समाजिक कार्यकत्री ने दी कोतवाली में तहरीर
By Purvanchal24
On
बलिया । समाजिक कार्यकत्री संध्या पाण्डेय ने योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल को सम्बोधित पत्र में श्रीमती पाण्डेय मंत्री पर आरोप लगाया है कि बीते 9 जून को इलेक्ट्रानिक मिडिया को दिये एक बयान में मंत्री ने कहा था कि महिलाओं के प्रति हो रहे सेकसुअल अपराध रजामंदी की श्रेणी में आते है।
पत्र में उल्लेख है कि इस तरह के बयान से नारीजाति का अपमान हुआ है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से गुजारिश की है कि उक्त विषय का संज्ञान में लेते हुए मंत्री के खिलाफ कानूनी कारवाई करें। तहरीर देने वालों में मुख्य रूप से निर्मला देवी, अनिता देवी, प्रमीला देवी, पूजा देवी, अयोध्या देवी, कुसुम देवी, कविता देवी आदि शामिल रही।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts






