जब घर से फरार युवती रहस्यमय तरीके से थाने पहुंची!

जब घर से फरार युवती रहस्यमय तरीके से थाने पहुंची!



मनियर/ बलिया। थाना क्षेत्र के एक गांव से घर से गायब एक नाबालिग  युवती रहस्यमय तरीके से बुधवार की शाम को मनियर थाने पर पहुंच गयी। मनियर पुलिस ने युवती के परिजनों को सौंप दिया तथा बृहस्पतिवार के दिन बुलाकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया।वहीं युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। युवती  कक्षा नौ की छात्रा बताई जा रही है  ।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र केे एक गांव निवासी युवती के पिता ने  एक युवक तथा उसके माता-पिता के ऊपर तहरीर देकर आरोप लगाया कि विगत 6 जून को 8:15 बजे रात में गांव के ही मंटू यादव एवं उसके पिता राजेंद्र यादव उसकी मां मीना देवी द्वारा बहला-फुसलाकर मेरी बेटी का अपहरण कर लिया गया  ।वहीं आरोप है कि पुलिस दो दिनों तक  एफ आई आर दर्ज करने के लिए दौड़ाती रही ।युवती के पिता ने सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह के यहां जब गुहार लगाई तो सीओ के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इधर बुधवार  को युवती थाने पर अचानक उपस्थित हुईं। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप के संदर्भ में थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि युवती के परिजन इज्जत की दुहाई देते हुए दो दिनों तक एफ आई आर  कराने से बचते रहे कि हो सके तो लड़का लड़की आ जाय। लड़की के पिता की तहरीर पर युवक एवं उसके माता-पिता के विरुद्ध धारा 363 ,366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती का 161 का बयान हो गया है।पुलिस के अनुसार युवती के मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। विवेचना चल रही है ।दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत 33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता
बलिया की बेटी अलक्ष्या सिंह बनीं मिस उत्तर प्रदेश, चहुंओर खुशी की लहर
बलिया में रिटायर्ड फौजी के पूरे परिवार को बेहोश कर नकदी और जेवर लेकर 'मौसी' फरार
पिया मोर मत जा हो पूरूबवा...