योगी के इस मंत्री का महिलाओं ने फूंका पुतला
By Bhola Prasad
On


बलिया । सूबे के योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी द्वारा महिलाओं के खिलाफ दिये बयान के विरोध में गुरूवार को नगर के हनुमान गठी मंदिर के सामने विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान की सचिव संध्या पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यों ने पुतला दहन किया।
इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि आधी आबादी के प्रति दूषित मानसिकता रखने वाले मंत्री के खिलाफ तत्काल कड़ी कारवाई की जाये।
बता दें कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अपने बयान में कहा था कि ”रेप का एक नेचर होता है। ‘रेप’ शब्द की व्याख्या मंत्री ने यह दिया कि ‘रेप’ नाबालिगों के साथ होता है बालिगों से सिर्फ प्रेम-प्रसंग होता है। उक्त बयान से आहत महिलाओं ने उ0प्र0 सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी की मानसिकता की भर्त्सना करते हुए कड़े शब्दों में निन्दा की तथा पुतला फँूका। महिलाओं ने महिला आयोग से भी कठोर कार्यवाही की मांग की। उक्त अवसर पर नेत्री संध्या पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में इतने चौकीदार होने के बावजूद भी बेटियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही है। इस अवसर पर कीर्ति पाण्डेय, आकांक्षा पाण्डेय, कंचन, रघुवीर, छोटू, प्रभा देवी, सुनिता, गुड़िया, सूरज तिवारी, छोटू यादव, राजेश खरवार तथा छात्रनेता सचिन्द्र प्रताप यादव ने संचालन किया।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts






Post Comments
Latest News

08 Dec 2023 20:17:13
बलिया। शिक्षण कार्य की बजाय कक्षा कक्ष के बाहर बैठकर मोबाइल चलाना सहायक अध्यापक रामजी चौबे को मंहगा पड़ गया...
Comments