किसानों संग संवाद में कृषि वैज्ञानिक ने दिए उन्नत खेती के टिप्स

किसानों संग संवाद में कृषि वैज्ञानिक ने दिए उन्नत खेती के टिप्स


बलिया। विकास खंड बेलहरी के बसुधरपाह गाँव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में रविवार को कृषि संवाद आयोजित किया गया, जिसमें शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सेवा संस्थान की प्रबंधक एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रीति उपाध्याय ने खेती में प्रयोग किये जाने वाले उर्वरकों का मृदा स्वास्थ्य पर प्रभाव, कम पानी के साथ धान की खेती, तथा धान में कीट व रोग प्रबन्धन के बारे में बताया। साथ ही किसानों को उन्नत खेती के टिप्स भी दिये।
सुशांत पांडेय द्वारा आयोजित कृषि संवाद कार्यक्रम में कृषकों की जमीनी परेशानियों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर विमल पाठक (मंडल अध्यक्ष, प्रधान संघ, आज़मगढ़), घनश्याम पांडेय (प्रधान जनाड़ी), हरीश पांडेय, अंकित चौबे संग अनेकानेक किसान उपस्थित रहे। हरीश पांडेय जी ने मिट्टी के स्वास्थ्य की महत्ता बताते हुए उर्वरकों की सही प्रयोग पर प्रकाश डाला।

डॉ. प्रीति ने आगामी 16 जून को संस्थान की ओर से धान की खेती को लेकर बलिया शहर के टॉउन हॉल में होने वाली विशेष संगोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।  इस कार्यक्रम में  अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद से डॉ. विकास सिंह और वाराणसी स्थित इसके दक्षिण एशिया केंद्र से डॉ. उमा महेश्वर सिंह सहित  चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय, कानपुर से प्रो. कमलाकांत पांडेय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पादप रोग विशेषज्ञ प्रियंका चौधरी तथा इंडो अमेरिकन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डॉ. अतुल सिंह संग धान की खेती के और भी कई विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे जो कृषकों की समस्याओं के निदान हेतु सलाह एवं प्रशिक्षण देंगे। साथ उन्हें ही धान की खेती के क्षेत्र में होने वाले नवीनतम शोध तथा नवाचारों से अवगत कराएँगे। संस्थान की प्रबंधक डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यक्रम निश्चित तौर पर बदलते वातावरण में एक सुरक्षित खेती में किसानों के लिए मददगार साबित होगा।


By-Ajit Ojha

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन् सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News : चमन को सींचने में पत्तियां कुछ झड़ गयी होंगी, मगर इल्जाम है मुझ पर चमन से बेवफ़ाई...
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश