दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर, नकदी समेत उड़ाया माल
On




हल्दी/बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बजरहा नई बस्ती मे शनिवार की रात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का खिड़की व दरवाजा तोड़ कर लाखों के गहने सहित नगदी चुरा ले गए।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के बजरहां नई बस्ती निवासी शिव कुमार यादव ने रविवार की सुबह पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि शनिवार की मध्य रात्री के करीब चोर मेरे घर के दो खिड़की व तीन दरवाजा तोड़ कर 56 हजार रुपये नकद व करीब तीन लाख का सोने का गहना एक मंगलसूत्र, अंगूठी दो,लाकेट एक, सोने का कंगन, तथा चांदी का डाणा चुरा ले गए।चोरी की घटना के समय मेरा पुत्र कृष्ण कुमार यादव अपने रूम में जगा था जिसे चोरो ने उसे उसी के कमरे में बंद कर दिया था।वही मैं घर के बाहर तथा मेरी पत्नी व अन्य बच्चे छत पर सोये हुए थे।मेरे पुत्र कृष्ण कुमार द्वारा रूम के अंदर से ही अपनी माँ को बार बार फोन कर रहा था।लेकिन नींद में होने के कारण वह फोन रिसीव नही कर सकी । बाद में जब इसकी जानकारी हम सभी को हुई तब तक चोर सामान व नगदी लेकर फुर्र हो गए थे।पीड़ित परिवार द्वारा 100 नंबर पर डायल कर इसकी जानकारी दी गयी।चोरी की इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है।पुलिस को मिली लिखित सूचना के बाद पुलिस मामले जाँच कर रही है।
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
16 Nov 2025 14:47:34
बलिया : शहर से सटे नगवां गांव में रविवार को श्री राधा स्वामी मंदिर में पधारे सुप्रसिद्ध संत श्री श्री...



Comments