पुत्र की ज़रा सी लापरवाही के कारण मां की दर्दनाक मौत
On



रसड़ा(बलिया) : बुधवार को अनूसूचित बस्ती कुरेम में सुबह 6 बजे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव में पुत्र की लापरवाही के चलते अपने ही मां का मौत का कारण बना पिकअप की चपेट में आकर मां की दर्दनाक मौत मृतक मिथिलेश कुमारी उम्र 43 पति राजकुमार निवासी कुरेम जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह दरवाजे पर खड़ी पिकअप को सुबह पुत्र रितिक द्रारा गाड़ी साफ़ सफाई किया जा रहा था इसी बीच पहले से गाड़ी में चाभी लगी गाड़ी को रितिक ने स्टार्ट कर दिया गाड़ी स्टार्ट होने पर रितिक घबराकर रितिक गाड़ी रोकने का प्रयास किया इसी बीच ब्रेक ना दबकर रफ़्तार पकड़ लिया सामने बैठी मां सब्ज़ी काट रहीं थीं तभी मां मिथिलेश कुमारी के उपर चढ़ गई जिससे मां की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस गांव पहुंचकर मृतक मिथिलेश कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा ।साथ ही पिक अप को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी।अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि एक महिला का मौत हुआ है शव व गाड़ी को कब्ज़ा में लिया गया जांच जारी है ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
26 Dec 2025 11:33:18
Ballia News : बलिया की स्वाट/सर्विलांस और रसड़ा कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चखना...



Comments