10 जून के पहले करा लें तालाबों का जीर्णोद्धार : बीडीओ
On




दोकटी (बलिया): खंड विकास अधिकारी मुरली छपरा प्रभात कुमार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि आगामी 10 जून तक पंचायतों में स्थित तालाबों का जीर्णोद्धार हर हाल में हो जाना चाहिए। हीलाहवाली किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं की जाएगी।उक्त बातें खंड विकास अधिकारी ने विकास खंड मुरली छपरा के प्रमुख कक्ष में सोमवार को आयोजित मुरली छपरा व बैरिया ब्लाकों के आयोजित बैठक में संबंधितों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन से निर्गत योजनाओं को हर हाल में पात्रों तक पहुंचाया जाय। वहीं मुरली छपरा में 42842 व बैरिया में 54400 छायादार व फलदार पौधों का रोपण 15 अगस्त तक करना है। इसे हर हाल में समय से भीतर लक्ष्य पूरा करना अनिवार्य है। आगामी 26 जून को खपड़िया बाबा आश्रम पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत तत्काल इच्छुक परिवार का नामांकन करा लें। जिससे 26 से पूर्व उसकी जांच तक पात्रों का चयन किया जा सके। उक्त बैठक में समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत अधिकारी आदि मौजूद थे।
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 19:49:04
-लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हुई 10 किमी की पदयात्रा -पूर्व सांसद नीलम सोनकर संग चले पूर्व मंत्री उपेंद्र...



Comments