बलिया बीएसए निलंबित, विभाग में मचा हड़कंप
By Purvanchal24
On
बलिया। बीएसए संतोष कुमार राय द्वारा श्रीनाथ बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राइमरी प्रभाग में 11 में से नौ शिक्षकों की बिना अनुमोदन आदेश के ही आपसी मिलीभगत कर प्रथम वेतन भुगतान की अनुमन्यता निर्गत किए जाने आदि गंभीर अनियमितताओं के मामले में प्रथम²ष्टया उन्हें दोषी पाया गया है। बीएसए को उप्र सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-4 के अंतर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति करते हुए महामहिम राज्यपाल के आदेश से उनके विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह ने उनके अनुशासनिक कार्रवाई के संपादन के लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल, गोरखपुर का पदेन जांच अधिकारी नामित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
Tags: जिला
Related Posts






