उपलब्धि: 24 घंटे के भीतर मैनेजर लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

उपलब्धि: 24 घंटे के भीतर मैनेजर लूट कांड के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

बलिया। बीते 29 मई भीमपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत औराई के पास से भारत फाइनेन्स कम्पनी के मैनेजर संगम से हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, चार कारतूस 12 बोर, लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा लूट का सामान बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, भीमपुरा थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय को 30 मई को रात 8.30 बजे मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली कि दिनांक बीते 29 मई को थाना भीमपुरा क्षेत्र में लूट करने वाले लोग बरौली की तरफ से मोटर साइकिल से आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसओ ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये बनकटवा ईट भट्टे के पास वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी।  कुछ ही देर में एक मोटर साइकिल बरौली की ओर से आती हुयी दिखायी दी, पुलिस टीम ने जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वे लोग बाइक मुड़ाकर भागने लगे, लेकिन आवश्यक पुलिस बल प्रयोग उनमें से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायद उठा कर भाग गया ।

पकड़े गये व्यक्तियों से कडाई से पुछताछ में उन्होंने अपना नाम अनुप विश्वकर्मा एवं गौरव पाण्डेय बताया।  साथ ही यह भी बताया कि दिनांक 29.05.2019 को हम लोगो ने अपने साथी भरत गिरी के साथ मिलकर भारत फाईनेन्स के मैनेजर से 85,000/- रुपये व मोबाइल आदि सामान लूटा था । आज फिर हम लोग लूट के उद्देश्य से निकले थे कि आप लोग पकड़ लिये । ये सामान लूट के हैं जिनमें 41,800/- रुपये, एक रेडमी मोबाइल, एक काले रंग का बैग, एक आधार कार्ड,  एक डायरी, एक इण्डसलैण्ड बैंक का मिनट रजिस्टर व अन्य कागजात के साथ लूट में प्रयुक्त एक तमंचा, चार जिन्दा कारतूस 12 बोर व मोटरसाइकिल यूपी 32 ईपी 4420 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास की जा रही है।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर नगर नई बस्ती गांव स्थित एक पोखरे में मंगलवार को एक बुजुर्ग...
मोबाइल का लोकेशन सर्च कर कार तक पहुंची बलिया पुलिस, डिग्गी तोड़ी तो निकली डरी सहमी महिला
Road Accident in Ballia : बलिया सड़क हादसे में दरोगा की मौत
20 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia में दिनदहाड़े पिकअप समेत गाय की छिनैती, एक्शनमोड में पुलिस
निजी विद्यालयों में निःशुल्क पढ़ेंगे गरीब परिवारों के बच्चे, अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है बलिया बीएसए की यह सूचना
Ballia News : वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रताप सिंह के अनुज का निधन, शोक की लहर