
बलिया में आतंक का पर्याय बने 'कौशल' को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
By Purvanchal24
On
देहरादून/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी एसटीएफ के लिए बीते दस सालों से चुनौती बना दो लाख का इनामी अपराधी कौशल चौबे को उत्तराखंड के देहरादून से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है और उसे देहरादून स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत मे पेश कर न्यायिक हिरासत में लिया है। उतराखंड पुलिस की सफलता से यूपी पुलिस ने राहत की सांस ली है। बता दें कि वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में पीडब्ल्यूडी के ठेके को लेकर हुए चौराहे हत्याकांड में कौशल चौबे मुख्य आरोपी है। इसके अलावा कौशल चौबे पर दर्ज हैं हत्या, रंगदारी, वसूली के 30 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट पूछताछ के लिए देहरादून रवाना की गई है। कहा जाता रहा है कि पूर्वांचल के एक बाहुबली नेता की सरपरस्ती में कौशल चौबे अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है।
Related Posts







