...और दूल्हे को खानी पड़ी जेल की हवा
By Bhola Prasad
On


सहतवार(बलिया) । कस्बा स्थित श्री चैनराम बाबा के समाधी स्थल के प्रांगण में शादी समारोह में ही घराती व बराती के बीच विवाद हो गया, जिसमें घराती पक्ष के दो लोग घायल हो गये। घायलो का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है इसकी सूचना पर पहुंची 100 नंबर की पुलिस ने वर एवं उसके पिता को हिरासत में ले लिया है ।
वाक्या उस समय हुआ जब सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां के निवासी झुमन राजभर की पुत्री सुमिरन की शादी दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार निवासी रमाशंकर राजभर के लड़के सरवन से शादी श्री चैन राम बाबा के समाधि स्थल पर हिंदू रीति रिवाज से हो रही थी । शादी की रस्म मे अभी गुरहथि तक ही अभी पहुंचा था कि घराती पक्ष का एक युवक बराती पक्ष के लोगों को जलपान करा रहा था इसी बीच पानी से भरा गिलास बराती पक्ष के एक लड़के के कपड़े पर गिर गया । जिसमें दोनों में तू तू मैं मैं हो गया यह देख कुछ दूरी पर स्थित दूल्हे ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घराती पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी । जिसमें घर घराती पक्ष के भते राजभर उम्र 36 वर्ष विकेश कुमार उम्र 16 वर्ष को गंभीर चोट आई है। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया । उधर पहुंची पुलिस ने दूल्हे और दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है । वहीं यह शादी विवाद के कारण रुक गई है। इस घटना से क्षेत्र में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
Tags: गांव जवार
Related Posts






Post Comments
Latest News

11 Dec 2023 22:59:18
Ballia News : पारिवारिक कलह में एक महिला सोमवार को मासूम बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे...
Comments