ट्रक की चपेट में आने से विवाहिता की मौत
By Purvanchal24
On
गड़वार(बलिया)। मंगलवार की भोर में लगभग 4 बजे ट्रक से कुचलकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि स्थानीय बाजार निवासी इशरत उम्र लगभग (38 वर्ष) पत्नी मो० इजहार (मुन्ना) अंसारी सड़क के किनारे अपने घर के बाहर दरवाजे के पास खड़ी थी,इसी बीच एक तेज गति से आ रही ट्रक ने महिला को कुचल कर अंधेरे का फायदा उठा कर ट्रक लेकर भाग गया।महिला वहीँ तड़पते हुए गिर पड़ी,आनन-फानन में घर के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि थाना चौराहे से लेकर त्रिकालपुर तिराहे के बीच स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग प्रशासन से किया है।
रिपोर्ट- शैलेश वर्मा
रिपोर्ट- शैलेश वर्मा
Tags: गांव जवार
Related Posts






