
कुनबा समेत पैदल हुए ओमप्रकाश, राज्यपाल ने किया बर्खास्त
By Purvanchal24
On
लखनऊ। 'बड़े बेआबरू होकर निकले तेरे कूचे से हम' किसी शायर की ये पंक्तियां सोमवार को सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर पर उस वक्त सटीक बैठती नजर आयी, जब सीएम योगी आदित्यनाथ की सिफारिश को मंजूर करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से योगी मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर जहाँ पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा। वहीं राजभर के साथ ही उनके बेटे अरविंद राजभर सहित सात सदस्यों को प्रदेश सरकार द्वारा गठित समितियों से हटा दिया गया है।
बता दें, यूपी सरकार ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महामहिम राज्यपाल को पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की सिफारिश की।'
Tags: उत्तर प्रदेश
Related Posts







