जानें किसने गीतों के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

जानें किसने गीतों के माध्यम से बताया मतदान का महत्व



बलिया। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार की शाम को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने मतदाता जागरूकता पर आधारित लोकगीत के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया। साथ ही यह भी कहा कि खुद के साथ अपने आसपास के लोगों को भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है।
इसके अलावा कुछ कवियों ने भी अपनी कविता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मोहन सिंह खंगारोत ने भी अपने संबोधन में मतदान के महत्व को विस्तृत रूप से परिभाषित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए हर एक व्यक्ति का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने सबसे आवाह्न किया कि अंतिम चरण में होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत में सबसे आगे रहकर जनपद को गौरवान्वित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामाश्रय और सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजकिशोर दुबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम (बांसडीह) अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम (बैरिया) विपिन जैन एसडीएम (सदर) अश्विनी श्रीवास्तव, एसडीएम (सिकंदरपुर) राजेश यादव, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका दिनेश विश्वकर्मा, स्काउट गाइड के अरविंद कुमार सिंह और बेसिक शिक्षा से जुड़े सैकड़ों अध्यापक मौजूद थे।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश बलिया शहर के 13 चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, प्रेशर हॉर्न पर चलेगा अभियान, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बलिया : जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित...
बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला : झूलों की नीलामी ने तोड़ा अब तक का सभी रिकॉर्ड, 1.30 करोड़ की लगी बोली
बलिया में बारिश के बीच गिरी दीवार, मलबे में दबे सगे भाई समेत तीन लड़के
CBSE Board Exam 2026 : 10वीं और 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी, यहां चेक करें Subject Wise परीक्षा की तारीख
31 October Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया SP ने बताई नए आपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताएं, एक नजर में समझें सबकुछ
पेट्रोल डालकर पति को फूंक दिया जिन्दा, हालत गंभीर