स्वर्णकार से ठगी करती धराई महिला
On



रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सराय भारती स्थित चट्टी पर शुक्रवार को नेहा आभूषण की दुकान पर दोपहर में एक महिला व पुरुष पहुंचे महिला ने दुकानदार से सोने के आभूषण दिखाने को बोलीं दुकानदार ने आभूषण निकाल कर दिखाया काफी देर बाद एक फैन्सी टप्स पसंद किया और पुरुष ने दुकान के बाहर ले कर जाने लगा दुकानदार ने कहा कहा लेकर जा रहें पैसा दिया नही इतने में टप्स लेकर बाइक से फरार हो गया दुकानदार ने दौड़ कर किसी तरह साथी महिला को पकड़ लिया । महिला द्रारा अपना पता मिडेसरी थाना रानीपुर जनपद मऊ बतला रहीं हैं वहीं आभूषण लेकर भागने वाला साथी गाजीपुर जनपद के जखनियां थाना क्षेत्र के रायपुर का रहने वाला महिला ने बताया । दुकानदार ने रसड़ा थाना को तहरीर लेकर महिला को थाना को सौंप दिया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार

Related Posts
Post Comments

Latest News
25 Jan 2026 06:47:21
बलिया : विश्व कीर्तिमान दिवस (20 जनवरी) की प्रथम वर्षगाँठ पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बलिया अपने दोनों सम्पर्क...



Comments