पहले दिन पर्चे बिके आठ, एक ने किया नामांकन

पहले दिन पर्चे बिके आठ, एक ने किया नामांकन


# सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम


बलिया: लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और नामांकन दाखिल करने का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया। नामांकन शुरू होने के पहले दिन लोकसभा क्षेत्र बलिया व सलेमपुर दोनों में आठ-आठ पर्चे प्राप्त किए गए। वहीं दोनों लोकसभा क्षेत्र में एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल भी किया।
बलिया लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जननायक पार्टी के अरविंद ने अपना नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव को सौंपा। वहीं सलेमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से न्यू मदरलैंड पार्टी के प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन रिटर्निंग आफिसर सीडीओ बद्रीनाथ सिंह को दिया।

इससे इतर बलिया व सलेमपुर दोनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से आठ-आठ नामांकन पत्र खरीदे गए। बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भारतीय जननायक पार्टी, कांग्रेस, वंचित समाज इंसाफ पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अलावा तीन निर्दल ने पर्चा लिया। इसमें भारतीय जननायक पार्टी के अरविंद ने पहले दिन ही अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। इसी प्रकार सलेमपुर क्षेत्र में बीएसपी, बीजेपी, कांग्रेस, सुभासपा, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी, हिन्दुस्थान निर्माण दल, हिन्दू समाज पार्टी ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसमें न्यू मदरलैंड पार्टी के प्रदीप कुमार ने अपना नामांकन रिटर्निंग आफिसर को सौंपा।

हालांकि नामांकन व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी। कहीं से भी किसी गैर अधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह रोक थी। कलेक्ट्रेट के दोनों मुख्य द्वार पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात थी। नामांकन पत्र लेने वाले तथा नामांकन दाखिल करने वाले लोगों के साथ आने वाले प्रस्तावकों को भी बकायदा चेक करने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था। नामांकन व्यवस्था में सहयोग करने वालों में ईडीएम अभिजात सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, पेशकार राजेन्द्र आदि थे।

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

मैराथन धावकों के प्रति जगह-जगह सक्रिय रहा BCDA मैराथन धावकों के प्रति जगह-जगह सक्रिय रहा BCDA
बलिया : बाबू मैनेजर सिंह मैराथन 2026 में शामिल धावकों को बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के तत्वावधान में...
बलिया में निर्माणाधीन पुल का गिरा स्ट्रक्चर, चार मजदूर घायल
Ballia में 11 जनवरी से लापता युवक का मिला शव, मचा हड़कंप
मैराथन में खास धावक बनें बलिया के इन दो सितारों का परिवहन मंत्री ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह
Marathon in Ballia : फुल मैराथन में इथोपिया के फिरोनिशा, हॉफ में पंकज ने मारी बाजी 
बलिया की पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका, नहीं रहें वरिष्ठ पत्रकार 'प्रमोद बाबा'
प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत