मंगलवार को गाजीपुर में कोरोना का Active केस पहुंचा तीन दर्जन
On




गाजीपुर। जिले में मंगलवार को और 7 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गये। कोरोना नोडल प्रभारी डा. स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलावार को जो जांच की रिर्पोट आई है, उसमें 7 पॉजिटिव मरीज पाये गये है। बताया कि अबतक जिले में जांच के दौरान 42 पॉजिटिव मरीज पाये गये है, जिसमें से छह मरीज इजाल के दौरान स्वस्थ हो गये है। अब जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या 36 है। उन्होने बताया कि अब तक 1787 लोगो का स्वैब टेस्ट के लिए भेजा गया था, जिसमें से 1375 की रिर्पोट आ गयी है। 412 लोगो की रिपोर्ट अभी लैब में पेंडिंग है।
Tags: गाजीपुर


Related Posts
Post Comments
Latest News
04 Jul 2025 06:03:01
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
Comments