बलिया : DM ने तीन डिप्टी कलेक्टर का बदला कार्य क्षेत्र
By Purvanchal24
On
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने 3 डिप्टी कलेक्टरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। डीएम द्वारा 17 मई को जारी आदेश के मुताबिक प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल का स्थानांतरण उप जिलाधिकारी बैरिया के पद पर किया गया है। वही, बैरिया के उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी को उसी पद पर बिल्थरारोड तहसील का कार्यभार सौंपा गया है। उधर, बिल्थरारोड के एसडीएम राजेश यादव को प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
Tags: बलिया
Related Posts






