बलिया के अनुदेशक ने Corona Warriors को कुछ यूं किया सलाम, DM और BSA की तस्वीर का पोस्टर वायरल
By Purvanchal24
On
बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए हर कोई अपने-अपने अंदाज में जंग लड़ रहा है। कोई मास्क बांट रहा है तो कोई राशन। कोई Lockdown के नियमों को लेकर जनता को जागरुक कर रहा है तो कर्तव्य-पथ पर डटा है। इसी बीच, जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह को पोस्टर सामने आया है, जो बहुत कुछ संदेश दे रहा है। इसे बनाया है शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहर पट्टी उत्तरी पर तैनात अनुदेशक बमबहादुर ने। बमबहादुर की यह कलाकृति 'कोरोना फाइटर' के रूप में सोशल मीडिया में पसंद की जा रही है।
बमबहादुर
बमबहादुर
Tags: बलिया
Related Posts






